बाबा दरबार में CM Yogi, खेल मंत्री ने भी लगाई हाजिरी : काशी के कोतवाल के यहां भी नवाया शीश, दर्शन-पूजन के दौरान रही इनकी मौजूदगी
Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान हुए गर्भगृह में पहुंचकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री के इस पूजन अर्चन के दौरान केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई।
मुख्यमंत्री के इस आगमन के दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मंदिर न्यास के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय, प्रो. बृजभूषण हो ओझा, वेंकटरमन पाठी ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल जी, नीलकंठ तिवारी जी, सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।