Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

CM Yogi का Varanasi दौरा : आज घर से निकलने के पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, वाहनों की आवाजाही के लिए की गई है ये व्यवस्था

Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ इस बार दो दिनी काशी दौरे पर आज आ रहे हैं। सीएम पुलिस लाइन हैलीपैड से जंगमबाड़ी मठ जाएंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाउस से मण्डलायुक्त सभागार जाएंगे। इसके बाद सीएम डीएवी कॉलेज जाएंगे।

डीएवी कालेज से बाबा काल भैरव और इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। यहां से सीएम दशाश्वमेध घाट और फिर फुलवरिया फ्लाई ओवर का निरीक्षण करने जाएंगे।

सीएम के आगमन को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को रूट डायवर्जन लागू किया है। भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस-गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा-अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, फुलवरिया फ्लाई ओवर निरीक्षण को जाते समय दैत्रावीर से कोई भी वाहन जेपी मेहता की तरफ नही आने दिया जायेगा तथा इस दौरान गिलट बाजार कट से कोई भी वाहन सेंट्रल जेल रोड पर नहीं आने दिया जायेगा उन्हें सीधे भोजूबीर की तरफ भेजा जाएगा तथा आशियाना से वरूणा पुल पार कर के आने वाले वाहनों को आशियाना चौराहे से ही मिन्ट हाउस तिराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को जेपी मेहता कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जेपी मेहता कालेज तिराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे।

गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को एलटी कालेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। हिमांशु मोड तिराहा मोड तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशू मोड़ से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मरीमाई अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि वीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

विशेश्वरगंज से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगड्डा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। औसानगंज तिराहे से कोई भी वाहन लोहटिया की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनो को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page