Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

CM Yogi InVaranasi : PM मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे CM योगी

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का दौरा 23 सितंबर को प्रस्तावित है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस वाराणसी दौरे से पहले सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं । सीएम योगी पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

बता दें कि सीएम का यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के 23 सितंबर को वाराणसी आगमन से पहले बेहद अहम माना जा रहा है। इसी कड़ी में आज सीएम वाराणसी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलिपैड पर उतरा। जहां से वो गंजारी स्थित जनसभा स्थल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर होंगे। इस दौरे पर वह वाराणसी को तकरीबन 1000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें अटल आवासीय विद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। पीएम के वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है, ऐसे में आज सीएम योगी उन्ही तैयारियों को परखने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं।

You cannot copy content of this page