Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सोमवार को वाराणसी आएंगे CM योगी, PM मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

Varanasi News : सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे। जहां वो पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी वाजिदपुर स्थित जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

बता दें कि 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आ रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बाबत काशी क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 07 जुलाई को शाम 04 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।

जहां प्रधानमंत्री यहां 18 परियोजनाओं का लोकार्पण और 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को चेक भी सौंपेंगे। इसके बाद वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन प्रबुद्धजनों से संवाद करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

You cannot copy content of this page