दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे CM योगी, खेलो इंडिया के समापन समारोह में होंगे शामिल
Varanasi : सीएम योगी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। जहां वो आईआईटी बीएचयू में खेलो इंडिया के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही आगामी G -20 की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
बता दें कि सीएम योगी शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान वो आईआईटी बीएचयू में खेलो इंडिया के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और विजेताओं को पदक दे कर सम्मानित करेंगे।
वहीं देर शाम सर्किट हाउस में सीएम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही आगामी G-20 की 11 से 13 जून तक प्रस्तावित मंत्री समूह की बैठक की तैयारियों की जानकारी लेंगे।