Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

CM Yogi का दो दिवसीय काशी दौरा : बाबा दरबार में लगाई हाजिरी, दर्शन-पूजन कर लिया बाबा का आशीर्वाद, लखनऊ के लिए रवाना हुए

Varanasi : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में थे। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव और विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। बाबा का दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर में भी शीश नवाया और सुरक्षा व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद CM Yogi लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि सीएम योगी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस गए और निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में करखियांव कारखाना मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज और सब्जियों की छंटाई के लिए लगीं मशीनें देखीं। मशीनों की बेहतर पाॅलिश करने और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने को कहा। एपीडा के डॉ. सी.बी.सिंह ने बताया कि यह एफपीओ व बागवानी उत्पादों के निर्यातकों के लिए बनाया गया है। इससे उत्पाद की गुणवत्ता बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में मदद मिलेगी। फल व सब्जियों को यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, न्यूजीलैंड और खाड़ी देशों में निर्यात करने में सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने देर रात भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी और थाना रोहनिया परिसर में बन रहे बैरक भवन का निरीक्षण किया। साथ ही छोटे बच्चों से उनका और परिवार वालों का हाल पूछा। प्यार से बच्चों के सिर पर हाथ फेरा और टाॅफियां दीं।

You cannot copy content of this page