जायजा लेने पहुंचे CMO, अस्पताल बंद मिला : डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी थे गायब, एक दिन का वेतन रुका, जवाब तलब
Varanasi : CMO डॉ. संदीप चौधरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदमयी का जायजा लेने पहुंचे। चिकित्सकों और कर्मचारियों के शुक्रवार को समय से ड्यूटी पर न आने के कारण उन्हें अस्पताल बंद मिला। नाराज CMO ने अनुपस्थितकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ उनसे जवाब तलब किया है।
CMO डॉ. संदीप चौधरी पूर्वाह्न तकरीबन सवा नौ बजे शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदमयी पहुंच गये। अस्पताल बंद देख वे हैरान रह गये। अस्पताल खुलने का समय पूर्वाह्न नौ बजे है। बावजूद इसके, वहां ताला बंद मिला।

समय होने के बाद भी चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। CMO ने संबंधित कर्मियों को अपने कार्यालय तलब किया है।



एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही ऐसी लापरवाही कैसे हुई, इस पर जवाब तलब किया।
PHC से चिकित्सक गायब
इसके पहले गुरूवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलूपुर में सांध्य कालीन ओपीडी में मरीज देखने पहुंचे तो पता चला कि वहां पहले से नियुक्त अंशकालिक चिकित्सक डॉ. विकास मिश्र दो दिनों से गैरहाजिर हैं। CMO ने इस पर नाराजगी जतायी। CMO ने वहां सांध्य कालीन ओपीडी में आठ मरीजों को देखा। उन्हें परामर्श दिया।