CMO ने चिकित्सालय का जायजा लिया : चिकित्साधिकारी सहित कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर, अन्य कई लापरवाही भी पकड़ में आई
Varanasi : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने शुक्रवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्साधिकारी सहित कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। साथ ही अन्य कई लापरवाही भी सामने आयी जिसपर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रातः 8.25 बजे अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। निरीक्षण में अस्पताल के डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. केके बनरवाल, डॉ. शिवेश जायसवाल डॉ. शिवपूजन मौर्या, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. परवेज अहमद, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रामकुमार और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अनुपस्थित पाये गये।
इसी तरह अन्य विभागों के कर्मचारी भी अनुपस्थित थे। सीएमओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के सिंह से कहा कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियों- कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाय तथा उक्त दिवस का वेतन अदेय किया जाये। निरीक्षण में चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं मिली।चिकित्सालय का ओपीडी पूरी तरह से खाली था और इण्डोर में कोई चिकित्सक नहीं बैठे थे, ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी तथा अधिकतर चिकित्सकों के उपस्थित न रहने के कारण मरीजों एवं उनके परिजन परेशान दिखे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनो को शुद्ध ठंडा पेय जल की व्यवस्था करने, मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं ह्वीलचेयर की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान चीफ फार्मासिस्ट को चिकित्सालय में आकस्मिक एवं आवश्यक औषधियां पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया गया।
