कमिश्नर और आईजी ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का लिया जायजा, अफसरों ने इन चीजों पर दिया ‘खास जोर
#Varanasi : कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बुधवार को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में बने Covid-19 वार रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वार रूम में ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी एवं नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ बैठक कर शहर में बने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक किए गए कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विसंक्रमित एवं किए जा रहे स्प्रे की जानकारी लेने के साथ इन क्षेत्रों के लोगों की थर्मल स्कैनिंग एवं आवश्यक जांच कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाने पर विशेष जोर देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन कराए जाने का निर्देश दिया। कमिश्नर एवं आईजी ने शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा कर वहां पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कई स्थानों पर लोगों को रोककर उनके आवागमन की जानकारी भी ली तथा लॉकडाउन का पालन किए जाने का निर्देश दिया। कमिश्नर-आईजी ने कई स्थानों पर बच्चों को बिस्किट एवं चॉकलेट भी वितरित किए।