लेटर लिख कर खुदकुशी कर ली : बंद हो गई थी पिता की दुकान, सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया
Varanasi : टाइल्स लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले 26 साल के दीपक केसरी ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। दीपक भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया का निवासी था। पिता गोविंद लाल केसरी की घर में जनरल स्टोर थी जो इस समय बंद चल रही थी।
दीपक शादी-शुदा था। वह घर के एक कमरे में पंखे की हुक के सहारे रस्सी से लटका हुआ था। SHO रमाकांत दुबे ने बताया कि दीपक के पास एक सोसाइट नोट मिला है। उसने लिखा है कि मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं। उसमें किसी का दोष नहीं है।
पति के मौत से पत्नी गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल था। दीपक दो भाइयों में बड़ा था। उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
