पुलिस से की गई शिकायत : PM आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए मंगाई गई सरिया उठा ले गए चोर
Varanasi : रामनगर के रस्तापुर निवासी नानक प्रसाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने 69400 का सरिया और सीमेंट मंगाया था।

घर के पास पंचवटी-दुर्गा मंदिर रोड पर निर्माण सामग्री रखी थी। गुरुवार को सीमेंट की 40 बोरियां उठाने के बाद छह कुंतल सरिया बच गया था। उसे वहीं रोड के किनारे एक खाली प्लाट के पास छोड़ दिया गया। शुक्रवार को देखा तो सरिया गायब थी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।