थाने तक पहुंची शिकायत : मां ने बेटे पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, पुलिस ने FIR लिखा
Varanasi : लालपुर की रहनेवाली कलावती देवी ने अपने बेटे पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि बेटे ने तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या करनी चाही।
महिला की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ FIR लिखा है।

कलावती देवी ने आरोप लगाया कि बेटा भाई के साथ बंटवारे के विवाद को लेकर उनसे नाराज है।
वीरेंद्र ने पत्नी पूनम के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। तकिये से मुंह दबा कर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस जांच कर रही है।