थाने तक पहुंची शिकायत : स्कूल बस में तोड़फोड़, ड्राइवर से मारपीट
Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र में मनबढों ने विवाद को लेकर स्कूल की बस में तोड़फोड़ करते हुए बस चालक की पिटाई कर दी। सोमवार को एक स्कूल का बस चालक ओम प्रकाश मौर्या सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।
रोड के किनारे लगी पंकज तिवारी के बाइक से टच हो गया। आरोप के मुताबिक, आरोपी के बाइक को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन आक्रोश में आकर पंकज तिवारी ने स्कूल की बस में तोड़फोड़ करते हुए बस चालक की पिटाई कर दी। बस ड्राइवर ने सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दिया। सिगरा पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।