एडिशनल पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत : महिला पर शारीरिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक महिला पर शारीरिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना व धमकी का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार नायक जो मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है और वर्तमान में केवल धाम कालोनी, संकट मोचन में रहता है, ने आरोप लगाया है कि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं। नौकरी में मेरा ट्रान्सफर अक्टूबर 2022 में कलकत्ता में हुआ था, उसी दौरान जिस मॉल में मैं काम करता था उसके सामने पश्चिम बंगाल की एक महिला रहती थी। इसी दौरान हमारी मुलाकात हुई और जान पहचान बढ़ती गई। उसी दौरान माह नवम्बर में एक दिन महिला ने मुझे अपने घर पर चाय में नशिला पदार्थ मिला कर पिला दिया। नशे की हालत में उसने मेरे साथ शारीरिक शोषण किया और मेरा आपत्ति जनक विडियो व फोटो बना लिया।
आरोप है, उसके बाद से महिला ने मेरे बनाए गए आपत्तिजनक विडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार मेरे साथ शारीरिक शोषण की। मेरा फेक फेसबुक अकाउन्ट बनाकर उसपर मेरे आपत्ती जनक फोटो अपलोड कर दिया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने शिकायत कर उस आईडी को बन्द कराया। कुछ समय बाद फिर से एक नई मेरी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे सभी परिचितों का नंम्बर उपलब्ध कर लिया और सभी को फोन करके मेरे बारे में आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग कर हमारे चरित्र का हनन करती रही। मैंने दुबारा सीआईडी साइबर पेटिसन में दिनांक 22 फरवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया किन्तु आज भी व फेक आईडी ऐक्टिव है।
भुक्तभोगी का आरोप है की, महिला के कारण मेरी नौकरी भी छूट गई जो काफी प्रयास के बाद मई 2022 में बनारस में लगी। जब इसबात की जानकारी उस महिला को हुई तो उसने मुझे बनारस में भी आकर परेशान किया। आरोप है, जिस मॉल में मैं काम करता हूं, वहां आकर वह महिला शोर-शराबा, गाली-गलौज करती है, और सभी स्टाफ के सामने मुझे अपमानित करती है। आरोप है, बदनाम करने की धमकी देकर होटल में ले जाकर जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक शोषण करती है और फोन पर और मुझे धमकी देती है कि जो मैं कहती हूं वह करो नहीं तो तुम्हे फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगी, तुम्हारी जिन्दगी खराब कर दूंगी। तुम्हे तुम्हारे कार्यस्थल में इतना बदनाम कर दूंगी की तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। बीते 14 मार्च को मेरे मोबाइल पर धमकी भरे वाट्सऐप किया, जिससे मैं काफी परेशान हूं। उसने मुझे समाज में किसी के सामने जाने योग्य नहीं छोड़ा है। आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी ने अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।