सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मसलों पर मुकम्मल बंदोबस्त : Varanasi में आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, देखेंगे गंगा आरती, श्रीकाशी विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, जाएंगे पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल
Varanasi : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लखनऊ से विशेष ट्रेन से शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे। शनिवार को विशेष विमान से वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगी। उपराष्ट्रपति सपरिवार शुक्रवार की शाम को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वे बरेका में विश्राम के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। अगले दिन शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद काल भैरव मंदिर में भी मत्था टेकेंगे। इसके बाद बरेका में दोपहर का भोजन करेंगे और यहां से वे पड़ाव में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनी थ्रीडी फिल्म का अवलोकन करने के साथ ही उस परिसर में बने संग्रहालय को भी देखेंगे। देर शाम बाबतपुर से वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी काशी आएंगी। शुक्रवार और शनिवार को वे उपराष्ट्रपति के दौरे में साथ रहेंगी। रविवार को वे सामाजिक संगठनों की ओर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
दो दिनी ट्रैफिक डायवर्जन
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। निर्धारित मार्गों पर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से होकर गुजारा जाएगा। शनिवार को डायवर्जन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। शुक्रवार को बनारस जंक्शन (मंडुआडीह) से दशाश्वमेध, दशाश्वमेध से बरेका गेस्ट हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस व भिखारीपुर से श्रीकाशी विश्वनाथ मार्ग तक कोई भी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। जबकि, शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सूजाबाद पड़ाव तक और बीच में पड़ने वाले सभी मार्गों मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोलगड्डा, राजघाट आदि मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। शुक्रवार को चांदपुर, लहरतारा या बौलिया चौराहा से मंडुआडीह चौराहा की तरफ, रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन सामने घाट पुल की ओर नहीं जाएंगे। साथ ही चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ, मिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। जबकि, शनिवार को गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विश्वेशरगंज तिराहा की तरफ, रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ और भदऊचुंगी से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाएंगे। संपूर्णानंद कुलपति आवास मार्ग की ओर से कोई भी वाहन लकड़मंडी की तरफ, पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाएंगे।

पुलिस की तैनाती
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन से लेकर बीएलडब्लू, दशाश्वमेध घाट, बाबा दरबार होते हुए पड़ाव तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को उनकी ड्यूटी के बारे में ब्रीफ कर दिया गया है। उप राष्ट्रपति की आवाजाही के रूट की मैपिंग कर अतिरिक्त सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। बनारस रेलवे स्टेशन, गंगा घाट, बाबा विश्वनाथ के धाम और पड़ाव स्थित स्मृति स्थल में 500 से ज्यादा महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने दी जाएगी।