Health Varanasi 

Covid के संभावित चौथी लहर को लेकर मुकम्मल बंदोबस्त : स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बूस्टर और सेकेंड डोज लगवाने पहुंच रहे लोग, बोले CMO- वैक्सीनेशन जरूर कराएं

Varanasi : अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य जगहों पर कोरोना जांच कराई जाएगी।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड की चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियों की है। कई बार रुरल और अर्बन क्षेत्रों में मॉक ड्रिल भी हुए हैं।

कहा, जनपद में अभी ज्यादा कोविड केस नहीं है फिर भी हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इसलिए सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं। साठ वर्ष के लोग प्रिकॉसन डोज जरुर लगवाएं। 

सीएमओ ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों में 65 प्रतिशत टीकाकरण अबतक हो चुका है। 15 से 18 में 90 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। हमारा अभियान अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का है।

You cannot copy content of this page