Covid-19 से बचाव के लिए किया गया जागरूक, मास्क का हुआ वितरण
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित उन्नत भारत अभियान के तहत वसंत महिला महाविद्यालय के तत्वाधान में महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ सुभाष मीणा (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग) तथा को-कोऑर्डिनेटर डॉ वेद प्रकाश रावत (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग) ने अभियान को जारी रखते हुए लगातार दूसरे दिन महाविद्यालय की तरफ से गोद लिए गांव राजापुर, दीनापुर, कोटवा, सराय मोहना तथा खालिसपुर में जाकर लगभग 415 मास्क का वितरण किया गया।
कुछ मास्क सहसंयोजक द्वारा स्वयं पहनाया गया तथा कुछ मास्क गांव के प्रधान को देकर यह निर्देश दिया गया कि वह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इसको वितरित कराए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। ग्रामीणवासियों को जागरूक करें। इसके साथ ही साथ इस द्वितीय चरण के कार्यक्रम में ग्रामीण वासियों को एक बार पुनः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया।