Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

उपभोक्ता परेशान, अंधेरे में डूबे कई मोहल्ले : खुद का भला सोच रहे बिजलीकर्मियों की वजह से पानी की किल्लत, सब स्टेशनों पर पुलिस का पहरा

Varanasi : बिजलीकर्मियों की मनमानी की वजह से शुक्रवार की राततक बनारस से कई मोहल्ले अंधेरे में डूब गए। ज्यादातर लोगों का कहना था कि खुद का भला सोच रहे बिजलीकर्मियों ने उपभोक्ताओं के विषय में सोचना तक मुनासिब नहीं समझा। शहर के IDH सब स्टेशन से जुड़े भारद्वाजी टोला मोहल्ले में शुक्रवार की रात 9.20 बजे तक बिजली नहीं आई थी। सब स्टेशन का सरकारी नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।

उधर, रामनगर में तीन फीडर से बिजली आपूर्ति सुबह से बाधित थी। दो पुलिसकर्मियों के अलावा कोई शिकायत सुनने वाला नहीं था। बिजलीकर्मियों की मनमानी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। रामनगर के रहने वाले उपेंद्र शर्मा का कहना था कि कोई निर्णय लेने से पहले जनता की तकलीफों का भी मूल्यांकन होना चाहिए था।

इसी बीच, भदैनी फीडर भी ठप होने की जानकारी मिली। गुरुवार की रात से जारी बिजलीकर्मियों की हड़ताल से देहात और शहर के कई फीडर बैठ गए। शुक्रवार को दोपहर बाद शहर के अतिव्यस्त भदैनी फीडर से भी सप्लाई बंद हो गई। इसके चलते अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, दशाश्वमेध क्षेत्र की लाइन बंद थी। बिजली विभाग वाले विद्युत उपकेंद्र छोड़ फरार थे।

रात तक दरोगा-सिपाहियों ने कमान संभाली थी। उपकेंद्र की व्यवस्था समझने की पुलिसकर्मी कोशिश कर रहे थे। बड़ा लालपुर वीडीए कॉलोनी स्थित फीडर से लगभग 8 घंटों से लाइट कटी थी जिससे काफी बड़े क्षेत्र में अंधेरा बना हुआ था। फीडर पर भारी मात्रा में नागरिकों का जमवाड़ा हो गया था। लोग आक्रोशित थे।

चांदपुर, मंडुआडीह इलाके में पिछले 24 घंटे से बिजली सप्लाई न होने से जनता बेहाल थी। कबीर नगर विद्युत उपकेंद्र पर भेलूपुर थाना प्रभारी मौजूद थे। ज्यादातर सब स्टेशनों पर पुलिस का पहरा था।

देखें तस्वीरें

You cannot copy content of this page