श्रृंगार में मदद को करें संपर्क- महंत सुमित उपाध्याय: मार्च की इस तारीख को बाबा काल भैरव का वार्षिक श्रृंगार
Varanasi : बाबा काल भैरव की मर्जी के बिना काशी में लोग नहीं ठहर सकते। बाबा काशी के कोतवाल हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का दर्शन करने के साथ ही बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन का भी विधान है। महंत पंडित सुमित उपाध्याय ने बताया कि श्रीश्री 1008 बाबा काल भैरव जी का वार्षिक श्रृंगार महोत्सव शनिवार 25 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि- आप सभी भक्तों से निवेदन है कि बाबा की दिव्य झांकी का दर्शन कर पुन्य के भागी बनें। महोत्सव पर बाबा काल भैरव चौराहा पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है। प्रसाद वितरण 12 बजे से रात 8 बजे तक होगा। भजन संध्या शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने भक्तजनों से निवेदन किया है कि श्रृंगार में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए मोबाइल नंबर 7275805700 और
7007268352 पर संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर पर 7275805700 पर Google Pay या Phone Pay भी किया जा सकता है।