पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्रा की संपत्ति को लेकर घमासान : एक बहन ने दूसरे बहन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Varanasi : पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्रा की संपत्ति को लेकर दोनों बहनों में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। वहीं, बीते बुधवार को पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी ममता सिंह बाजपेई ने अपनी बहन नम्रता के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में पुलिस से शिकायत की है। जिसमें सिगरा पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बता दे कि भदोही में रहने वाली ममता का आरोप है कि संपत्ति के बारे में बात करने के लिए पिता और बहन मंगलवार को सिगरा स्थित एक होटल में आए थे। इस दौरान बहन नम्रता ने उनसे मारपीट की जिसपर ममता ने मेडिकल कराने के साथ थाने में तहरीर दी हैं। वहीं पुलिस एनसीआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
उधर, सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह का कहना है कि पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी ममता मिश्र ने अपनी बहन नम्रता के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज के द्वारा जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि उस दौरान वहां और कौन-कौन मौजूद था। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक एक बेटी ने पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्रा के फ्लैट पर कब्जा जमा लिया है। सूत्रों की माने तो पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्रा की एक पुत्री द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से बहुत बड़ी धनराशि भी निकाली गई। फ़िलहाल सिगरा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।