बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सहयोग करें : ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने कचहरी के इर्द-गिर्द खड़ी गाड़ियों को हटवाया, कई का कटा चालान
OmPrakash Choudhary
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार के निर्देश पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने कचहरी परिसर के चारों ओर खड़े होने वाले दुपहिया चार-पहिया वाहनों स्टैंड में खड़ा कराया। विरोध करने पर कुछ वाहन सवारों का चालान भी किया गया।
कचहरी परिसर के चारों तरफ सड़क पर गाड़ियों के पार्क न करने के लिए एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी ने अनाउंसमेंट कर लोगों से गुजारिश की।





ट्रैफिक पुलिस की टीम और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ टीम ने साझा मुहिम चलाकर अधिवक्ताओं और लोगों से गुजारिश किया कि वे रोड के दोनों पटरियों पर वाहन न खड़ी करें। बेहतर यातायात व्यवस्था में मदद करें।
उधर, सुंदरपुर क्षेत्र से मिले शिकायत को निस्तारित करते हुए दल ने कॉलोनी के मुहाने पर अवैध रूप से लगाई गई दुकान को हटवा कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया। भेलूपुर स्थित विजया नगरम कॉलोनी गली में अवैध रूप से स्थाई निर्माण कर अतिक्रमण होने से इंटरलॉकिंग में बाधा की मिले शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची। अतिक्रमणकर्ता से अपील किया कि वे स्वत: अपने द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवा लें। निर्माण कार्य को बाधित ना करें। अन्यथा की स्थिति में स्थाई निर्माण तोड़ दिया जाएगा।
