कोरोना फाइटर : जरूरतमंदों की मदद करने के साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक
वाराणसी। राष्ट्रीय व्यवसाय विकास महासभा के अध्यक्ष तपेश्वर चौधरी के साथ संदीप श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता आदि ने रामनगर में जरूरतमंदों के बीच खाना दूध और बिस्कुट वितरित किया। पार्षद संतोष शर्मा ने रामनगर के कई क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर सहित दवा का छिड़काव कराने के साथ निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। रामनगर के वार्ड नंबर 18 तपोवन में रितेश पाल की ओर से जरूरतमंदों के बीच रोजमर्रा का सामान वितरित किया गया। हमारे मिर्जामुराद प्रतिनिधि ने बताया कि कछवा में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अनूप जायसवाल, रिंकू गुप्ता, अजय गुप्ता आदि की ओर से जरूरतमंदों के बीच सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किए जा रहे हैं। मंडुआडीह प्रतिनिधि ने बताया कि डीरेका महिला कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष रचना सिंह के नेतृत्व में तकरीबन 100 परिवारों की आर्थिक मदद की गई।