कोरोना फाइटर : जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री

वाराणसी। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए फील्ड में निकले विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच खाने के पैकेट, कच्चे राशन और दूध वितरित किया। लोगों तक खाना पहुंचाने वालों में भिखारी प्रजापति, राहुल गुप्ता राजीव शरण, नागेंद्र यादव, संतोष सोनकर, राहुल गुप्ता विपिन विश्वकर्मा, ऋतिक केसरी विशिष्ट शर्मा आदि शामिल हैं। उधर आदर्श नव ज्योति बालिका इंटर कॉलेज और चित्रकूट कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की ओर से आवश्यक बंधुओं के बीच लंच पैकेट वितरित किया गया। लोगों के बीच खाना पहुंचाने वालों में सुनील यादव, शैलेंद्र गोस्वामी, सरोज गोस्वामी, राजकुमार सचिन, टीटू यादव, जितेंद्र भारती, शैलेंद्र आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ घनश्याम डिग्री कॉलेज के प्रबंधक नागेश सिंह की ओर से आवश्यक बंधुओं के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई।

हमारे मंडुआडीह प्रतिनिधि ने बताया कि थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ जगहों पर खरीदारी करते वक्त लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते नहीं दिखे। ऐसी स्थिति तब रही जब चार मोहल्लों में डीएम की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है। कमोबेश यही हालात पांडेपुर पुलिस चौकी के बाहर थे। राशन वितरित किए जाते समय पुलिस चौकी के बाहर एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी।

विधवा व असहाय महिलाओं में राशन वितरण

चंद्रअंगुशा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वाराबसोमवार को विधवा एवम असहाय महिलाओं को राशन किट वितरित किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह व अमित सिंह ने जरूरमन्दों में राशन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने बोला कि संस्था द्वारा गरीब व असहाय लोगो को कच्चा राशन एवम भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉक डाउन के पहले दिन 50 पैकेट भोजन वितरित किया गया था जो अब बढ़ाकर 500 करा दिया गया है।