कोरोना फाइटर : LKG के छात्र ने प्रधानमंत्री केयर फंड में डोनेट किया पांच हजार रुपये
वाराणसी। कोरोना वायरस से जंग करने के लिए बड़ों के साथ साथ बच्चे भी मैदान में हैं। एलकेजी के छात्र रवि ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया। दरअसल, खोजवं बाजार निवासी एलकेजी के छात्र रवि भान मिश्रा ने शुक्रवार को अपने गुल्लक में एकत्रित पांच हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया। दादा राधेश्याम मिश्रा, पिता राम मोहन मिश्रा और पड़ोसी डॉ. उत्तम ओझा के साथ प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जवाहर नगर पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय प्रतिनिधि शिवशरण पाठक को रवि ने गुल्लक सौंपा। रवि के दादा राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि बच्चे के मन में शुरू से इच्छा थी कि यह पैसा देश के काम आए। हमने डॉ. उत्तम ओझा से संपर्क किया। वह हम लोगों को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचे।