#CoronaFighters : भारत माता की जय के नारे से लोग कर रहे CRPF के जवानों की हौसला अफजाई, मदद पहुंचाने पर जरूरतमंदों ने जताया आभार
#Varanasi : लॉकडाउन की तिथि बढने के साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने भी अपनी जिम्मेदारियां बढ़ा ली है। सीआरपीएफ के जवान रोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही जरूरतमंदों तक भोजन व ड्राई राशन पहुंचवा रहे है। गुरुवार को भी 95 बटालियन के कमांडेंट नरेन्द्र सिंह पाल के नेतृत्व में जवानों ने शिव नगर कॉलोनी, सरदार नगर कॉलोनी, भरलाई मलिन बस्ती, छतरीपुर, बंधेवीर बाबा कॉलोनी, नोवा हॉस्पिटल कॉलोनी, कमला नगर सोसाइटी, शिवपुर, उसरपुआ, टंडन हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल, निराला नगर लेन -1, आकाशवाणी महमूरगंज के आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट मिश्रित रसायन का छिड़काव करके संक्रमण रहित करने का कार्य किया गया।

जगह-जगह जवानों द्वारा रसायन का छिड़काव करने के साथ लोगों को लॉकडाउन पालने करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार की अगुआई में सी/95 समवाय द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर नियमित तौर पर प्रतिदिन रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया जा रहा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इस अभियान को वाराणसी के जनमानस द्वारा सराहा भी जा रही है। जवानों की हौसला अफजाई भारत माता की जय, सीआरपीएफ की जय इत्यादि नारों से की जा रही।

गाजीपुर के नकछेद ने जताया सीआरपीएफ का आभार
गुरुवार की सुबह मुख्यालय के हेल्प डेस्क पर एक गाजीपुर खानपुर निवासी नकछेद यादव ने फोन करके बताया कि वह काफी दिन से अस्वस्थ्य है और उन्हें दवा उपलब्ध नही हो पा रही है, मामले को संज्ञान में लेते हुए कमांडेंट में पीड़ित तक जवानों के द्वारा दवा पहुंचाया गया। दवा पाते ही उन्होंने सीआरपीएफ के आभार जताया।
