#CoronaFighters : ‘अडिग’ इरादे के साथ फील्ड में ‘CRPF ‘ के जवान, गली-मोहल्ले कर रहे Sodium Hypochlorite का छिड़काव
#Varanasi : लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान काम कर रहे हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन करने के साथ ही जरूरतमंदों की भी हर सम्भव मदद की जा रही है। उसी क्रम में शनिवार को भी 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र सिंह पाल के नेतृत्व में बी/95 कंपनी कमांडर परीक्षित राहुल (असिस्टेंट कमांडेंट) की अगुवाई में मछोदरी और आसपास के इलाकों में 42 पैकेट राशन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। साथ ही सी/95 कंपनी कमांडर विकास कुमार (असिस्टेंट कमांडेंट) की अगुआई में रोज श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर तथा आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, शनिवार को भी यह काम जारी था।

एफ/95 कंपनी कमांडर सीबी तिवारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के नेतृत्व में आशापुर, रमरेपुर, पांडेपुर के इलाकों में लोगों के पास जाकर उन्हें सामाजिक दूरी बरकरार रखने के साथ ही उन्हें किसी भी आपात स्थिति में 95 बटालियन के हेल्पलाइन नंबर पर अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन पर सूचना तत्काल देने के लिए बताया गया। उपकमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुकूलगंज, रमरेपुर, भेलूपुर, अर्दली बाजार तथा मढोली मलिन बस्ती के इलाके में वृद्ध, लाचार व जरूरतमंदों के बीच 50 पैकेट राशन वितरित किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा की अगुआई में जरूरतमंदों के बीच 200 कॉटन के मास्क (जो युनिट के टेलरो द्वारा सिला गया था) वितरित किया गया। मंडुआडीह के मढौली इलाके की मलिन बस्तियों में रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया गया।
