रोज मिलने लगे कोरोना के संक्रमित मरीज : आज मिले 6 संक्रमित, इतनी हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
Varanasi : अब हर रोज कोरोना के सक्रिय मरीजों के मिलने की पुष्टि होने लगी है। ऐसे में लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार जनपद में रविवार को कोविड के 6 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 2 महिला और 4 पुरुष हैं। वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 46 है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राहत की बात है कि होम आइसोलेशन में मरीज अब ठीक भी हो रहे हैं। एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। मार्च और अप्रैल में अबतक कुल मिलाकर 78 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 32 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।