धीरे-धीरे फिर पैर पसार रहा कोरोना : आज 9 नए मामले, एक्टिव केस अब इतना, सावधानी बरतने की अपील
Varanasi : वाराणसी में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोरोना के 9 नए मरीज मिलें हैं। इसमें से एक संक्रमित कल जापान से लौटा है। इनको मिलाकर जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। वहीं, इस लहर में अब तक कुल 164 कोविड पॉजिटिव मरीज शहर में मिले हैं। इसमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। वाराणसी में आज 3 मरीजों की रिकवरी हुई है। अभी तक 77 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को भीड़-भाड़ से दूरी बनाने, मास्क पहनने व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।