COVID-19 Health Varanasi 

Corona Updata : Varanasi में तीन दिन लगातार positive cases मिलने के बाद चौथे दिन आई राहत भरी खबर

686 रिपोर्ट का इंतजार

Varanasi : जिलें विगत तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद चौथे दिन शुक्रवार को राहत भरी खबर आई। बीएचयू लैब से 208 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें सभी का परिणाम निगेटिव आया है। शुक्रवार को जनपद में कुल 152 सैम्पल लिये गये। जिसमें 25 ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी से, 62 बीएचयू से, 64 मोबाइल टीम से तथा 01 डीडीयू हास्पिटल से लिये गये है। इस प्रकार अबतक कुल 4406 सैम्पल लिये जा चुके हैं। जिसके सापेक्ष 3720 का परिणाम प्राप्त हो चुका है। जिसमें 126 का परिणाम पॉजिटिव एवं 3594 का परिणाम निगेटिव आया है। 686 का परिणाम अभी आना अवशेष है। 126 पॉजिटिव परिणामों में 77 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 45 एक्टिव केस है।

वही नये बने हॉटस्पाट को मिलाते हुए जनपद में कुल हॉटस्पाटों की संख्या 58 हो गयी है, जिसमें से 21 हॉटस्पाट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता नक्खीघाट, पितरकुण्डा, मड़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला, संजय नगर, जरगुलर, सप्तसागर हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, शिवाजीनगर, जयप्रकाश नगर एवं बाघबरियारसिंह ग्रीन जोन में आ चुके हैं। काजीपुरा खुर्द, छित्तूपुर, मदनपुरा, लल्लापुरा एवं प्रतापपुर (मिर्जामुराद) कुल-05 ऑरेन्ज जोन में हैं तथा कमालपुरा, ओमकालेश्वर, दारानगर, जमालुद्दीनपुरा , गाँधीनगर नरिया, छितौना, उमरहॉँ, शिवाला, लच्छीपुरा, चुप्पेपुर, नियार, गडड़ा, चिरईगांव, बरथराकला, माधोपुर, काशीराम आवास कॉलोनी, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रतनपुरा, रामपुर, गाड़र, दुल्लीगड़ही, हबीबपुरा, केशीपुर, खरगीपुर, कोरौना, नारायणपुर, माधोपुर, शंकरधाम कॉलोनी, तुलसी कुआं एवं औढ़े रेड जोन में हैं।

You cannot copy content of this page