Corona Upadte : Varanasi में 11 नए infected patients मिलें, इतने मरीज हुए स्वस्थ्य, किये गए डिस्चार्ज
Varanasi : जिले में कोरोना ने दोहरा शतक मार दिया है। महज 16 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 को पार किया है। पहले 100 मरीज 58 दिनों में मिले थे। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से भाग रहा। गुरुवार को भी जिले से 11 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार बीएचयू लैब से कुल 180 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। पॉजिटिव आए 11 मरीजों में से 05 पूर्व में दनीयलपुर हॉटस्पॉट से पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। जिनमे से 38 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय पुरुष एवं 42 वर्षीय पुरुष हैं।
38 वर्षीय छठां मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र हरिभानपुर थाना कपसेठी में रहता है। यह मरीज मुम्बई में ऑटो रिक्शा चलाता था और ट्रक द्वारा वाराणसी आया था। 54 वर्षीय सातवां मरीज गुलाबबाग थाना सिगरा की है। 25 वर्षीय आठवां मरीज चकबीही टड़िया थाना सारनाथ का है। यह मरीज फरीदाबाद में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। फरीदाबाद से फ्लाइट से वाराणसी आया था। 31 वर्षीय नौवां मरीज कोरौता थाना फूलपुर ब्लॉक पिंडरा का निवासी है। मुम्बई में बढ़ई का काम करता था और ट्रेन से वाराणसी आया था। 48 वर्षीय दसवां मरीज छोटालालपुर थाना लालपुर का निवासी है। 40 वर्षीय 11वां मरीज जलालीपुरा थाना जेतपुरा का निवासी है। यह वाहन चालक हैं।
इसके साथ ही ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज तथा बीएचयू में भर्ती 02 मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। ईएसआईसी चिकित्सालय से डिस्चार्ज हुए मरीज का संबंध हरहुआ ब्लॉक के माधोपुर हॉटस्पॉट से है। बीएचयू से डिस्चार्ज हुए मरीज का संबंध हॉटस्पॉट सिसवां थाना कपसेठी से है।
जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 214 हो गई है। 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है। गुलाबबाग थाना सिगरा, कोरौता थाना पिंडरा, जलालीपुर थाना जैतपुरा, चकबीही टड़िया थाना सारनाथ एवं छोटालालपुर थाना लालपुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 109 हो गई है। आज 07 हॉटस्पॉट हरिदासीपुर,काशीराम आवास, लतौनी, रुस्तमपुर, कैथी, रामपुर, जमालुद्दीनपुरा ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 39 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 70 है, जिसमें से 29 ऑरेंज जोन में एवं 41 रेड जोन में है।
जनपद में आज कुल 129 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6319 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 5815 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 504 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 5601 परिणाम नेगेटिव एवं 214 परिणाम पॉजिटिव है।