Corona Update : दुधमुंही बच्ची, दो चिकित्सक सहित 16 नए संक्रमति मरीज, 11 मरीजों ने जीती जंग
Varanasi : जिले में गुरुवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलें। बीएचयू लैब से 280 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा बुधवार को देर रात प्राप्त परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस प्रकार जनपद में 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बुधवार की देर रात पॉजिटिव आए 04 मरीजों में से 40 वर्षीय पहले पुरुष मरीज का संबंध मधुकुंज अर्दली बाजार थाना कैंट से है। यह मरीज एक चिकित्साकर्मी है। 56 वर्षीय दूसरे पुरुष मरीज का संबंध नई बाजार खोजवा थाना भेलूपुर से है तथा सेलटैक्स विभाग में कार्यरत हैं। 39 वर्षीय तीसरे पुरुष मरीज एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। 47 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज का संबंध जुगल टोला कोयला बाजार थाना आदमपुर से है। इस मरीज की गहने की दुकान है।
गुरुवार को पॉजिटिव आये 12 मरीजों में से 30 वर्षीय पहले पुरूष मरीज तथा 08 माह की बच्ची मरीज का संबंध रजवी गली हुकूलगंज थाना कैंट से है। ये दोनों मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 57 वर्षीय तीसरे महिला मरीज, 12 वर्षीय चौथे मरीज, 37 वर्षीय पांचवे पुरुष मरीज, 35 वर्षीय छठे महिला मरीज एवं 7 वर्षीय सातवीं बच्ची मरीज का संबंध बांसफाटक थाना दशाश्वमेध से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 21 वर्षीय आठवें युवक मरीज का संबंध औसानगंज थाना चेतगंज से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज की दुकान पर काम करता था। 20 वर्षीय नौवें महिला मरीज का संबंध नयापान दरिवा काली महाल थाना चेतगंज से है। यह मरीज मुंबई से वाराणसी आई थी तथा बुखार की शिकायत होने पर जांच की गई थी। 35 वर्षीय दसवें पुरुष मरीज, 85 वर्षीय ग्यारहवें महिला मरीज एवं 60 वर्षीय बारहवें महिला मरीज का संबंध सोमेश्वर नगर थाना शिवपुर से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है l 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है। आज कुल 150 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 10001 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 9482 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 519 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है l
06 नए हॉटस्पॉट रजवी गली नई सड़क थाना चौक, महावीर रोड थाना कैण्ट, जुगुलटोला थाना आदमपुर, नई बाजार थाना भेलूपुर, नया पान दरिवा थाना चेतगंज एवं औसनगंज थाना जैतपुरा बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 195 हो गई है। आज कोई भी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में नहीं आया है। इस प्रकार 111 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 84 है, जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में एवं 61 रेड जोन में है।