Corona Update : Varanasi में अबतक 17581 मरीज हुए स्वस्थ्य, मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 300 के करीब
Varanasi : जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या में इजाफा जारी है। भले ही संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ्य हो रहे है, पर मृतकों की संख्या में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है। इजाफा निरन्तर जारी है। मंगलवार को बीएचयू से आई जांच रिपोर्ट में दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या 298 है। लैब से प्राप्त हुए जांच रिपोर्ट में बीते 24 घण्टे में 84 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें 46 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट दोपहर में ही आ गई थी। वहीं 24 घण्टे में 108 इन्फेक्टेड मरीज स्वस्थ्य हुए।
स्वस्थ्य हुए मरीजों में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 106 मरीज स्वस्थ हुए और विभिन्न अस्पतालों से इलाज करवा रहे 02 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों की संख्या 18619 हो गई है। 17581 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 14723 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। अस्पतालों से 2858 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस की संख्या 740 है।