COVID-19 Health Varanasi 

Corona Update : Varanasi में तीन नए infected patients के साथ आंकड़ा पहुंचा 185, 483 reports का इंतजार

Varanasi : जिले में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा, प्राप्त रिपोर्ट में तीन नए पॉजिटिव केस मिले है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 42 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें तीन केस पॉजिटिव मिले है। तीन पॉजिटिव केस में एक 65 वर्षीय मरीज 6-मुहानी थाना जैतपुरा का निवासी है। घर में ही वाटर पंप की दुकान है इसकी। गले में खराश एवं कफ महसूस होने पर बीएचयू में जाकर इसके द्वारा स्वयं सैंपल दिया गया था। दूसरा 40 वर्षीय मरीज गाजियाबाद में अध्यापक है एवं गाजीपुर का रहने वाला है। किंतु 20 मार्च से अखरी बाईपास के पास अवलेशपुर थाना रोहनिया अपनी ससुराल में रह रहा था। 65 वर्षीय तीसरा मरीज गढ़वासी टोला थाना चौक का निवासी है। जजमानी का काम करता है।

इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक एवं ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 3 कुल 4 मरीजों के ऑलऑफ सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों का संबंध उमरहा बराई, बरनी, गाडर एवं गुरुधाम कॉलोनी हॉटस्पॉट से है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है। 121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है। अवलेशपुर थाना रोहनिया एवं गढ़वासी टोला थाना चौक नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या जनपद में 94 हो गई है। 28 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 66 है। एक्टिव हॉटस्पॉट्स में 26 ऑरेंज में एवं 40 रेड जोन में है। आज 157 सैंपल लिए गए। अब तक कुल 5892 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 5409 का परिणाम प्राप्त हो चुका है 483 का परिणाम आना अभी अवशेष है।

You cannot copy content of this page