Corona Update : Varanasi में सोमवार की दोपहर तक मिले 51 नए संक्रमित, अबतक 295 की गई जान
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। सोमवार की दोपहर 2767 लोगों की जांच रिपोर्ट में 51 नए पॉजिटिव मिले। मरने वालों की संख्या 295 हो गई है।
संक्रमितों की संख्या 18498 हो गई है। 17403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 14547 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। अस्पतालों से 2856 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस की संख्या 800 है।
अभी तक 416381 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें 395497 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 18498 रिपोर्ट पॉज़िटिव और 376999 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 2724 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।