Corona Update : 75 साल के बुजुर्ग सुपाड़ी कारोबारी ने Covid-19 को हराया, हाइपरटेंशन, किडनी से जुड़ी समस्याएं और डाइबिटीज जैसी थीं कई दिक्कतें

Varanasi : Covid-19 संक्रमति सुपाड़ी कारोबारी शनिवार को पूरी तरीके से स्वस्थ हो गए। पितरकुंडा के रहने वाले 75 वर्षीय सुपाड़ी कारोबारी ने corona को मात दिया। बुजुर्ग सोपाड़ी कारोबारी की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक से छुट्टी दे दी गई। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हे शुभकामनाएं दीं। उन्हें अगले कुछ दिनों तक अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह से ख्याल रखने की सलाह दी।

प्रो. भटनागर ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि वे बिल्कुल ठीक हो कर घर लौट रहे हैं। उन्हें चाहिए कि वे खुश रहें। पौष्टिक भोजन करें। सेहत का ध्यान रखें। इस अवसर पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आर. के. जैन, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एस. के. माथुर, कोविड-19 नोडल अधिकारी प्रो. जया चक्रवर्ती सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

याद होगा, पितरकुंडा निवासी बुजुर्ग को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हाइपरटेंशन, किडनी से जुड़ी समस्याएं और डाइबिटीज जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। इलाज के वक्त उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था। आईसीयू में वे डॉ. विक्रम गुप्ता और डॉ. आर. के दुबे की देखरेख में थें। डॉ. अनूप और डॉ. मनस्वी चौबे भी उनके इलाज में जुटे थें।