Corona Update : स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का हुआ सर्वें, 23 Hotspot क्षेत्रों के लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार Covid-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉटस्पाट क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पॉजिटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा इनके सहित क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग निरन्तर किया जा रहा है, जो कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। इसके साथ ही पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन हेतु निर्देशित किया गया है।

डीएम ने बताया कि वर्तमान के 23 हॉट लस्पाट क्षेत्रों में विगत कई दिनों से चिकित्सकीय दल द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग होमकोरोनटाइन हेतु निर्देशन, स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा नमूना जॉच संग्रह का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को 23 हॉट स्पाट क्षेत्रों मे यह कार्य किया गया है। इसके साथ ही क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।