Corona Update : दवा कारोबारी के संपर्क में आए सभी 12 मरीज हुए ठीक, 152 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार
Varanasi : बीएचयू लैब से मंगलवार को 36 सैंपल के रिपोर्ट मिले। सभी का परिणाम निगेटिव आया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज के द्वितीय फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के नाते उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। संजय नगर कॉलोनी हॉटस्पाट से संबंधित यह मरीज दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुआ था। दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुये सभी 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 34 सैंपल ईएसआईसी की फ्लू ओपीडी, 05 रिपीट सैम्पल पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, 27 सैंपल बीएचयू से अर्थात सब 66 सैंपल लिये गये। अब तक 3002 सैंपल लिये जा चुके हैं। अब तक लिये गये सैंपल के सापेक्ष 2850 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है। 85 पॉजिटिव और 2765 निगेटिव हैं तथा 152 का परिणाम आना अभी शेष है। 85 पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है।
सीएमओ ने लिया जायजा
दूसरी ओर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद (जहां पर जनपद के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए चल रहे हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य) का निरीक्षण किया। चिकित्सीय दल द्वारा थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण का काम 24 घंटे किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी. सिंह ने हाटस्पॉट क्षेत्र प्रतापपुर का भी जायजा लिया।
