Corona Update : Varanasi में एक और पुलिसकर्मी infected, Active Case 36
Varanasi : शहर में निरन्तर Corona Virus Infected patients की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट Positive आई है। chief Medical Officer डॉ. वीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 47 वर्षीय पुलिसकर्मी शिवपुर अंतर्गत चुप्पेपुर का रहने वाला है। पुलिस विभाग वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है एवं थाना जैतपुरा का पैरोकार है। कफ एवं बुखार की समस्या होने पर मरीज द्वारा स्वयं अपना सैंपल ईएसआईसी की फ्लु OPD में जांच कराने के बाद दिया गया था। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसको मिलाकर टोटल Infected patients की संख्या 94 हो गई। जिसमें 36 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही थाना शिवपुर के अंतर्गत चुप्पेपुर नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 36 हो गई है। जिसमें से 4 हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर लोहता एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 32 है। 32 में से पितर कुंडा,अर्जुनपुर, मड़ौली,रेवड़ी तालाब ,सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेरगुलर मुकीमगंज, सप्तसागर, काशीपुरा, गोला,सीर गोवर्धन, सुजाबाद,छोटी पियरी ,हरतीरथ, शिवाजी नगर, जयप्रकाश नगर, बागबरियार सिंह, काजीपुरा खुर्द एवं शिवपुरा कुल 19 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में है अवशेष 13 रेड जोन में है। शनिवार को जनपद में कुल 90 सैंपल लिए गए। जिसमें से 55 सैंपल ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में,15 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में एवं 20 सैंपल मोबाइल टीम द्वारा लिए गए।