Corona Update : BHU से अभी-अभी आये रिपोर्ट में एक और Positive Case, Totel 93
Varanasi : शुक्रवार देर शाम BHU Lab से मिले 66 लोगों के रिपोर्ट में दो नए Infected patients मिले थे। कुछ देर बाद लैब से एक और मरीज की रिपोर्ट Positive आईं। Dm Kaushal Raj sharma ने बताया कि संक्रमित 21 वर्षीय मरीज लच्छीपुर गांव, रामेश्वर थाना जंसा का निवासी है। दिनांक 12 मई को प्रयागराज से होते हुए यह वाराणसी आया था। वाराणसी पहुंचते ही यह सीधे ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। यह मुंबई के भिवंडी इलाके की एक कंपनी में पर्दे की सिलाई का कार्य करता था।
इसके साथ ही अब बनारस में कुल Infected patients की संख्या 93 हो गई है। जिसमें से 36 Case Active है।पॉजिटिव मरीजों में प्रवासी मरीजों की संख्या 7 हो गई है, जिसमें 2 कोलकाता व 5 मुंबई से वापस आए हैं। थाना जंसा अंतर्गत ग्राम लच्छीपुर एक नया हॉटस्पॉट बनेगा। इसको शामिल करते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 35 हो गई है।