Corona Update : थोक में मिले कोरोना मरीज, 21 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को थोक में कोरोना मरीज मिले। एक साथ 21 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सही होने पर सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, बीएचयू लैब से 162 सैंपल के परिणाम मिले, जिसमें से 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सात कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है।
अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है। 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है। चार नया हॉटस्पॉट बनेगा। हॉटस्पॉट की संख्या 182 हो गई है। छह हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। 110 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 72 है, जिसमें से 12 ऑरेंज जोन में व 60 रेड जोन में हैं।
आज कुल 175 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 9463 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 9082 सैंपल का परिणाम मिल हो चुके हैं। 381 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है। प्राप्त परिणामों में 8718 परिणाम नेगेटिव और 364 परिणाम पॉजिटिव हैं।
यह है पॉजिटिव मरीज
पॉजिटिव आये 21 मरीजों में से 37 वर्षीय पहले मरीज का संबंध भूत भैरव नकाश लोहटिया थाना कोतवाली से है। यह मरीज साइकिल पंचर की दुकान चलाता है और हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने हेतु जांच कराया था। 55 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध मुकीमगंज थाना आदमपुर से है। यह मरीज पेशे से सोनभद्र जिले में क्रेशर है। 13 जून को वाराणसी आया था। सांस लेने में दिक्कत व बुखार होने पर दिनांक 21 जून को बीएचयू में भर्ती हुआ था। 40 वर्षीय तीसरे पुरुष मरीज 18 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज एवं 36 वर्षीय पांचवी महिला मरीज दानगंज थाना चोलापुर से पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 26 वर्षीय छठे मरीज का संबंध बांसफाटक थाना चौक से है। पेशे से यह मरीज सूत का व्यवसाई है तथा पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आने के कारण जांच कराया था। 65 वर्षीय सातवें मरीज का संबंध सोमेश्वर नगर थाना शिवपुर से है। यह मरीज पेशे से एडवोकेट हैं तथा पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आये थे। 10 वर्षीय आठवीं बच्ची मरीज, 19 वर्षीय नवां युवक मरीज, 24 वर्षीय दसवें पुरूष मरीज, 40 वर्षीय ग्यारहवें महिला मरीज तथा 72 वर्षीय बारहवें महिला मरीज का संबंध गोविंदपुरा थाना चौक से पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 34 वर्षीय तेरहवें, 50 वर्षीय चौदहवें, 50 वर्षीय 15वें मरीज संबंध बडी पियरी थाना चेतगंज से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 46 वर्षीय सोलहवें मरीज तथा 20 वर्षीय 17वें मरीज का सम्बन्ध छत्तातले थाना चौक से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 72 वर्षीय 18वें मरीज, 13 वर्षीय 19वें मरीज, 39 वर्षीय 20वें मरीज तथा 05 वर्षीय 21वें मरीज का सम्बन्ध भदैनी थाना भेलूपुर से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं।
यह होंगे हॉटस्पॉट
04 नया हॉटस्पॉट छत्तातले थाना चौक, भैरव नकाश थाना कोतवाली, बांसफाटक थाना चौक एवं सदर महाल थाना कोतवाली बनेगा।