Corona Update : बनारस में बढ़ती जा रही Covid-19 की चेन, चार नए मरीजों के साथ अब तक 68
Varanasi : बनारस में कोरोना मरीजों की संख्या में निंरतर बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को चार नए केस पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। नए केस आने के बाद बनारस में अब मरीजों की संख्या 68 हो गई। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि केजीएमयू लखनऊ से 85 रिपोर्ट प्राप्त हई है। इनमें से चार पॉजिटिव व 81 रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। उन्होंने बताया कि 2 मई को कुल 87 सैम्पल एकत्रित किये गए थे। इसमें से 85 की रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया, सिगरा चंदुआ छित्तूपुर घंटी मिल निवासी मिले 40 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आये दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो रिपोर्ट काजीपुरा निवासी संक्रमति मरीज के किराएदार है। चारों मरीजों को आइसुलेट किया जा रहा है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गयी है, जिसमें वर्तमान में 54 एक्टिव केस हैं।
154 रिपोर्ट का इंतजार
केजीएमयू लखनऊ से रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी बेचैनी बढ़ा रही है। एक मई से तीन मई के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से 283 नमूने कोरोना से संबंधित जांच के लिए केजीएमयू भेजा था। एक मई को 45, दो मई को 87 और तीन मई को 151 नमूने भेजे गए थे। तीन मई को केजीएमयू से 44 लोगों की रिपोर्ट और पांच मई को 85 रिपोर्ट आई जिसमें तीन मई के रिपोर्ट में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और दो पुराने केस की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। और पांच मई को आई रिपोर्ट में चार नए केस पॉजिटिव आये है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभी 154 रिपोर्ट केजीएमयू से आनी बाकी है।