Corona Update : पांच नए संक्रमित मरीज मिले, Varanasi में आंकड़ा हुआ 101, बनेंगे चार नए Hotspot
Varanasi : बनारस में corona Virus ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार को BHU Lab से 168 सैम्पल के रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें पांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं। पांचों संक्रमित मरीज मुम्बई से लौटे हैं। सभी अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले है। पांच मरीजों में दो भाई एक 40 वर्षीय दूसरा 24 वर्षीय ग्राम गरखड़ा पोस्ट सिधौरा थाना फूलपुर के निवासी हैं। मुंबई में एक मजदूरी का कार्य एवं दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था। बीते 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए। तत्काल ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे। लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया था।
तीसरा 35 वर्षीय मरीज ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई में यह ड्राइविंग था। यह भी 13 मई को ट्रक से वाराणसी आया। ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा। लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया था। चौथा मरीज 32 वर्षीय युवक ग्राम माधवपुर हरहुआ थाना बड़ागांव का रहने वाला है। यह मुंबई के मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता था। यह मरीज ट्रक के माध्यम से वाराणसी पहुंचा। उसी दिन ईएसआईसी में जांच कराने के गया।
30 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर का निवासी है। यह मुंबई में ड्राइविंग का काम करता था। जौनपुर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर यह वाराणसी आया। ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। इस प्रकार जिलें में कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है।
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ग्राम गरखड़ा थाना फूलपुर, ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर, ग्राम माधोपुर थाना बड़ागांव, ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 41 हो गई। सोमवार को 129 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमें 50 सैम्पल मोबाइल टीम द्वारा 44 ईएसआईसी की फ्लू द्वारा तथा 35 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में लिए गए। अब तक जनपद में कुल 3810 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 3309 का परिणाम आ चुका है, 501 का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 101 सैंपल के परिणाम पॉजिटिव व 3208 के नेगेटिव है।