COVID-19 Health Varanasi 

Corona Update : Varanasi में मिलें दो और Infection मरीज, Totel 31 case Active

Varanasi : BHU Lab से Wednesday को 65 जांच Report प्राप्त हुए। जिसमें दो केस Positive मिले है। अन्य सभी के परिणाम Negative आये है। दो Positive patient में एक नरिया Sunderpur का रहने वाला 73 वर्षीय वृद्ध है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमति मरीज का बेटा 10 day पूर्व delhi से वापस आया था। patient को जुखाम बुखार होने की शंका के आधार BHU फ्लू OPD में खुद अपना सैम्पल दिया था। दूसरा 58 वर्षीय मरीज Jaitpura का रहने वाला है। जो कि Additional Director Health Varanasi मण्डल (A.D. office) के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सांस की समस्या होने पर मरीज ने बीएचयू फ्लू ओपीडी में अपना सैंपल दिया गया था।

DM Kaushal Raj Sharma ने बताया कि Negative आये परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती CSC शिवपुर के वार्डबॉय, जो कि सीरगोवर्धन हॉटस्पॉट से संबंधित है। उसका द्वितीय फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है l इसके साथ ही अबतक जनपद में कुल 3096 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसके सापेक्ष 2915 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जिसमें 87 का परिणाम पॉजिटिव आया। 2828 का परिणाम नेगेटिव आया वही 181 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। 87 में से 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है।

नरिया सुंदरपुर नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 30 हो गई है, जिसमें बजरडीहा, लोहता व गंगापुर green Zone में आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 27 है, जिसमें से 13 हॉटस्पॉट Red Zone बाकि Orange Zone में है।

You cannot copy content of this page