Corona Update : Varanasi में infected मरीजों की संख्या में बढ़ाव जारी, चार नए positive cases के साथ आंकड़ा 236
एक नया हॉटस्पॉट
Varanasi : जिलें में शनिवार को कोरोना के चार नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ यह आंकड़ा अब 236 पहुंच गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 22 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें चार नए संक्रमित मरीज मिलें है। नए पॉजिटिव केसों में 12 वर्षीय पहला मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के साथ मुम्बई से वाराणसी आया था जिनका संबंध हरिहरपुर हॉटस्पॉट से है। 55 वर्षीय दूसरी महिला मरीज एवं 70 वर्षीय तीसरी महिला मरीज पहले 12 वर्षीय मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 27 वर्षीय चौथी महिला मरीज जगतगंज थाना चेतगंज की रहने वाली है l यह मरीज निजी क्षेत्र में काम करती थी।इसके साथ ही ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 05 तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।
अबतक कुल 135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 96 है। जनपद में आज कुल 240 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6691 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 5942 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं l 749 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 5706 परिणाम नेगेटिव एवं 236 परिणाम पॉजिटिव है। वही जगतगंज थाना चेतगंज नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई है। आज चार हॉटस्पॉट श्रवनपुर थाना फूलपुर, पहाड़पुर थाना चोलापुर, शिवाला थाना भेलपुर तथा सूजाबाद थाना रामनगर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 48 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 71 है, जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 45 रेड जोन में है।