COVID-19 Health Varanasi 

Corona Update : Varanasi में एक और Infected patients की मौत, कुल संख्या तीन

Varanasi : बनारस में अबतक कुल मिलें 93 Corona Infected patients में से 36 का इलाज का चल रहा था। जिसमें से शनिवार की सुबह एक और Positive मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। DM Kaushal Raj Sharma ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृत मरीज 73 वर्षीय पूर्व पीसीएस अधिकारी है। जो नरिया सुंदरपुर के रहने वाले थे।

बीते 13 May को रात में मृत वृद्ध की रिपोर्ट पाज़ीटिव आई थी। उन्हें उसी दिन लेवल 3 हॉस्पिटल BHU के आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया था। ये हाइपरटेंसिव पेशेंट थे और इन्हे शुरू से ही सांस लेने में समस्या थी। शुक्रवार की शाम आये रिपोर्ट्स में मृतक के बेटे का भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और उनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, इलाज चल रहा है। बनारस में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व पहली मौत गंगापुर निवासी कारोबारी की हुई, दूसरी मौत लल्लापुरा निवासी वृद्ध महिला की हुई है।

You cannot copy content of this page