Corona Update : Varanasi में बजरडीहा और गंगापुर Hotspot एरिया से बाहर, अब इतने मोहल्लों पर नजर

Varanasi : कोविड-19 (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश व प्रदेश में लॉकडाउन (lockdown) 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।बनारस में 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले को रेड जोन की सूची में डाल दिया गया है। शहर के विभिन्न जगहों से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल 25 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट (Hotspot) बना दिया गया है। इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से एक राहत भरी खबर आई है।

दरअसल, 25 हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्रों में से दो एरिया को बाहर कर दिया गया है। अब शहर में 23 हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र हैं। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि हॉटस्पॉट (Hotspot) एरिया बजरडीहा व गंगापुर से बीते 28 दिनों में एक भी मरीज न मिलने के बाद इन क्षेत्रों को राहत देते हुए हॉटस्पॉट (Hotspot) एरिया से बाहर कर दिया गया है। लोगों को यह निर्देश दिया गया है कि सभी लोग लॉकडाउन (lockdown) का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएंगे।

याद होगा, बीते 5 अप्रैल को इन दोनों क्षेत्रों से एक-एक कोरोना (corona) संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद दोनों क्षेत्रों को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित कर दिया गया था। अब 23 हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र रह गए हैं।