Corona Update : Varanasi के लिए तीसरे दिन भी राहत भरी खबर, मेडिकल टीम सहित इतने लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव
Varanasi : बनारस में चेन बना रहे कोरोना वायरस से कुछ हद तक राहत मिली है। तीसरे दिन शनिवार को भी कोई केस पॉजिटिव नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के साथ शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक शनिवार यानी 9 मई को बीएचयू लैब से कुल 108 सैंपल के रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं, सभी रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। मिले रिपोर्टों में 23 का संबंध बीएचयू की फ्लू ओपीडी, 16 का ईएसआईसी की फ्लू ओपीडी, 5 का मोबाइल टीम से तथा 13 सैंपल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का दृतीय सैंपल का रिपोर्ट है। 51 रिपोर्ट पैसिव क्वॉरेंटाइन डॉक्टर्स के हैं।