Corona Update : 669 रिपोर्ट्स के परिणाम आने बाकी, अब red zone में इतने hotspot एरिया
Varanasi : जिले में शनिवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिलने के बाद दो नए हॉटस्पॉट और बनेंगे। महगांवपुरा थाना चोलापुर और मोकलपुर थाना चौबेपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इनको मिलाते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 60 हो गई है। छीतूपुर व काजीपुर खुर्द सोनिया को मिलाते हुए कुल 23 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 37 है। जिसमें छह ऑरेंज जोन में एवं 31 रेड जोन में है।
शनिवार को कुल 208 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक कुल 4614 सैंपल जनपद में लिए जा चुके हैं जिसमें 3945 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, 669 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 3816 नेगेटिव एवं 129 पॉजिटिव हैं।