Corona Update : तीन के संक्रमित मिलने के बाद SSC का छात्र भी मिला Positive, अब Hotspots की संख्या 58
Varanasi : बीएचयू लैब से गुरुवार को पहली जांच रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव केस आने के चंद मिनटों बाद भी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट प्राप्त हुई। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय यह मरीज ग्राम औढ़े थाना रोहनिया का निवासी है। दिल्ली में 10+2 SSC की तैयारी करता था। 17 मई को दिल्ली से ट्रेन द्वारा बनारस आया। वाराणसी आने पर स्क्रीनिंग के बाद इसकी सैपलिंग कराई गई। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है, 77 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है।
कहा, ग्राम औढ़े थाना रोहनिया नया हॉटस्पॉट बनेगा। इसके अलावा पूर्व में मीले पॉजिटिव मरीजों के चलते शंकर धाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, तुलसी कुआं बेनियाबाग थाना चेतगंज 2 और नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इसको मिलाकर हॉटस्पॉट की संख्या 58 हो गई है, 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं, एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 33 है। गुरुवार को 166 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक कुल 4254 सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें 3512 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं, 742 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 3386 नेगेटिव एवं 126 परिणाम पॉजिटिव आए हैं।