Health Varanasi 

Corona Update : तीन और मिले नए Case, अब तक Totel 90 Infected patients

Varanasi : Corona Virus तेजी से पांव पसार रहा है। एक तरफ मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं तो दूसरी तरफ Positive Cases में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को BHU से आई Report में दो Cause Positive आये। चंद मिनटों फिर तीन सैंपल की Report प्राप्त मिले। तीनों Case Positive पाए गए। DM Kaushal Raj Sharma ने बताया कि तीनों Patients का सम्बंध चौबेपुर थाना क्षेत्र है। जिसमें दो Men और एक Woman है।

दोनों पुरुष मरीज ग्राम छितौना चौबेपुर के निवासी हैं, जो 11 May को Bike द्वारा Mumbai से Varanasi पहुंचे। सीधे ESIC Flu OPD में जांच के लिए सैंपल दिया था। दोनों में एक 28 वर्षीय मरीज Mumbai की लिबास नामक कपड़ा कंपनी मे Data feeding का Work करता था, दूसरा 26 वर्षीय Infected युवक मुंबई के एक सेठ की गाड़ी चलाता था।

तीसरी 28 वर्षीय महिला Patient ग्राम उमरा बराई थाना चौबेपुर की निवासिनी है। अपने Husband और दो बच्चों के साथ एक ही Car से Mumbai से Varanasi आई थी। पूरा Family ESIC फ्लू OPD में जांच कराने पहुंचा था। बच्चों के सैंपल का परिणाम आना बाकी है।

Get News Alert on Whatsapp

वही Jaitpura क्षेत्र से Positive आए मरीज के घर की दूरी वर्तमान में स्थापित Hotspot से काफी अधिक होने के कारण एक और Hotspot बनाया जा रहा। साथ ही छितौना व ग्राम उमरा को भी Hotspot बनाया जाएगा। Wednesday को Totel Five नए केस Positive है। कुल मरीजों की संख्या 90 हो गई। इसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में Active मरीजों की संख्या 34 है। वहीं Hotspot की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जिसमें एक्टिव Hotspot 30 हैं।

You cannot copy content of this page